KumKum Bhagya | पूर्वी की प्रेग्नेंसी से खुश हुआ आरवी, मोनिशा को लगा झटका! | 07 Feb | Zee TV

2025-02-07 41

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दुष्यंत पूर्वी को मारने के लिए अपने अंगरक्षक को आदेश देता है, लेकिन पूर्वी सबके सामने सच उजागर कर देती है कि पूरा घटनाक्रम लाइव टेलीकास्ट हो रहा है। दुष्यंत माफी मांगता है और मोनिशा के साथ चला जाता है। दूसरी ओर, मोनिशा हरलीन से बहस के बाद बेहोश होने का नाटक करती है, जबकि दुष्यंत दिल का दौरा पड़ने का बहाना बनाकर चला जाता है। इस बीच, पूर्वी को चक्कर आते हैं और डॉक्टर उसकी जांच करते हैं, जिससे बड़ा खुलासा होता है—पूर्वी गर्भवती है! यह खबर सुनकर आरवी बेहद खुश होता है और पूर्वी को खुशी से उठा लेता है। पूरा परिवार इस पल का जश्न मनाता है, लेकिन दूर खड़ी मोनिशा जलन से तिलमिला उठती है। अब देखना होगा कि पूर्वी की प्रेग्नेंसी पर मोनिशा क्या नया खेल खेलेगी!

Videos similaires